A
Hindi News विदेश अन्य देश दुनिया भर में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा 24000 के पार, इटली में 8215 लोगों की गई जान

दुनिया भर में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा 24000 के पार, इटली में 8215 लोगों की गई जान

दुनिया भर में आतंक का पर्याय बन चुके कोरोना वायरस ने अब तक आधी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। इस घातक वायरस से हुई मौतों का आंकड़ा अब से कुछ देर पहले 24000 को पार कर गया है।

<p>corona Virus Deaths </p>- India TV Hindi corona Virus Deaths 

दुनिया भर में आतंक का पर्याय बन चुके कोरोना वायरस ने अब तक आधी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। इस घातक वायरस से हुई मौतों का आंकड़ा अब से कुछ देर पहले 24000 को पार कर गया है। कोरोना वायरस से के आंकड़े प्रदान करने वाली वेबसाइट वर्डोमीटर के अनुसार अब तक कोरोना वायरस से 24090 मौतें हो चुकी हैं। वहीं अब तक कोरोना वायरस से 532,263 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें से 19,635 मामले गंभीर स्थिति में हैं। हालांकि गनीमत की बात यह है कि अब तक 124,349 लोग कोरोना वायरस से स्वास्थ भी हो चुके हैं। 

दुनिया भर में कोरोना वायरस से हुई मौतों की बात करें तो यूरोप के दो देश इटली और स्पेन में सबसे ज्यादा जानें गई हैं। अभी तक इटली में 8,215 मौतें हो चुकी हैं। वहीं स्पेन में 4,365 लोगों की जानें गई हैं। इसके अलावा कोरोना वायरस से सबसे पहले प्रभावित हुए चीन में 3,292 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में भी कोरोना वायरस 1300 लोगों की जान ले चुका है। 

कोरोना वायरस का नया 'घर' बना अमेरिका

चीन यूरोप के बाद अब अमेरिका कोरोना वायरस का नया घर बन गया है। यहां पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 17 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अमेरिका में कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 85,594 पहुंच गई है। इसके साथ ही अमेरिका ने चीन के आंकड़े को भी पीछे छोड़ दिया है। चीन 81,340 पॉजिटिव मामलों के साथ दूसरे नंबर पर है। हालांकि अमेरिका में अब तक 1,300 लोगों की मौत हुई है। जबकि इटली में सबसे अधिक 8215 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Latest World News