A
Hindi News विदेश अन्य देश COVID-19: दुनिया भर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 3 लाख के पार, इटली में 4800 से ज्यादा मौतें

COVID-19: दुनिया भर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 3 लाख के पार, इटली में 4800 से ज्यादा मौतें

घातक वायरस नोवल कोरोना यानि कोविड 19 अब लगभग पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुका है। दुनिया भर में कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या 3 लाख को पार कर चुकी है।

<p>Corona Virus</p>- India TV Hindi Image Source : PTI Corona Virus

घातक वायरस नोवल कोरोना यानि कोविड 19 अब लगभग पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुका है। दुनिया भर में कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या 3 लाख को पार कर चुकी है। चीन में जहां इस वायरस पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया है, वहीं अब यूरोप इस बीमारी का एपि सेंटर बन चुका है। यहां इटली, स्पेन और फ्रांस जैसे बड़े देश हैं। इटली में कोरोना वायरस के चलते 4825 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में भी कोरोना वायरस के चलते पिछले 24 घंटों में 112 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां मौत का आंकड़ा बढ़कर 562 हो गया है। 

कोरोना वायरस से प्रभावितों का आंकड़ा प्रदान करने वाली वेबसाइट वर्डोमीटर के अनुसार अब तक 3 लाख 7 हजार से अधिक लोक इस वायरस से प्रभावित हो चुके हैं। वहीं दुनिया भर में 13050 मौतें इस वायरस के चलते हो चुकी हैं। गनीमत की बात यह है कि 95000 से अधिक लोग ठीक भी हो चुके हैं। पाकिस्तान में अब तक 733 लोग कोरोना वायरस से प्रभावित हो चुके हैं। 

इटली में एक दिन में 800 मौतें 

यूरोप में इटली कोरोना वायरस को केंद्र बना हुआ है। इटली में शनिवार को कोरोना वायरस से 793 लोगों की मौत हो गई जो एक दिन में हुई सर्वाधिक मौत है। इससे देश में इस घातक विषाणु से मृतकों की कुल संख्या 4825 हो गई है जो पूरी दुनिया में इस बीमारी से हुई मौत का 38.3 फीसदी है।

Latest World News