दुबई: भारत के रहने वाले एक धनी ईसाई कारोबारी ने रमजान के महीने से पहले सैकड़ों मुसलमान कर्मचारियों के लिए तीन लाख डॉलर की लागत से एक मस्जिद का निर्माण कराया है। केरल के कयामकुलम के रहने वाले 49 वर्षीय साजी चेरियन ने फजैरा में उन मुस्लिम कार्यकर्ताओं के लिए मस्जिद बनवायी है जो उनके द्वारा 53 कंपनियों को किराये पर दिए गए घरों में रहते हैं। (हवाई में ज्वालामुखी विस्फोट को लेकर USGS ने जारी किया रेड अलर्ट )
चेरियन मस्जिद का नाम मरियम , उम ईसा ( ईसा मसीह की मां मैरी ) रखेंगे। कारोबारी ने कहा कि उन्होंने कर्मचारियों को टैक्सियों से सबसे पास की मस्जिद की ओर जाते देखने के बाद मस्जिद के निर्माण का फैसला किया था।
उन्होंने कहा , ‘‘ उन्हें मस्जिद में जुमे की नमाज में हिस्सा लेने के लिए फुजैरा सिटी या किसी दूसरे औद्योगिक क्षेत्र जाने के लिए 20 दिरहम खर्च करने पड़ते हैं। इसलिए मुझे लगा कि अगर मैं उनके घरों के पास मस्जिद बनवाऊं तो उन्हें खुशी होगी। ’’
Latest World News