बीजिंग, तीन दिवसीय मई हॉलिडे की छुट्टियां मनाने वाले चीनी लोगों के बीच दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और जापान तीन शीर्ष विदेशी पर्यटन स्थल रहे। इसकी वजह यह रही कि इन शहरों में हवाई यात्रा से मात्र एक से पांच घंटे में पहुंचा जा सकता है।
चाइना नेशनल टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन (सीएनटीए) के आंकड़ों से पता चलता है कि सोमवार को खत्म हुए इस तीन दिवसीय अवकाश के दौरान लोगों के लिए इंडोनेशिया का बाली द्वीप और सिंगापुर भी लोकप्रिय पर्यटन स्थल रहा।
सीएनटीए ने पर्यटन एजेंसियों के डाटा के हवाले से कहा कि यह पहली बार है, जब विदेशों में छुट्टी मनाने वाले लोगों की प्रत्येक गंतव्य पर ठहरने की औसत अवधि दो दिन से ऊपर पहुंची है।
Latest World News