A
Hindi News विदेश अन्य देश सोच समझकर बोले अमेरिका, चीन ने हांगकांग मसले पर दी नसीहत

सोच समझकर बोले अमेरिका, चीन ने हांगकांग मसले पर दी नसीहत

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने नियमित संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘‘ हम हांगकांग और चीन के मामले में गंभीर हस्तक्षेप के लिए देश (अमेरिका) की कड़ी निंदा करते हैं और इसका विरोध करते हैं।’’

china america- India TV Hindi Image Source : PTI सोच समझकर बोले अमेरिका, चीन ने हांगकांग मसले पर दी नसीहत

बीजिंग। चीन ने हांगकांग के मामले में टिप्पणी करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की निंदा करते हुए उसे ‘गंभीर हस्तक्षेप’ बताया है। ट्रंप ने कहा था कि हांगकांग की संसद में घुसने वाले प्रदर्शनकारी शहर के लिए लोकतंत्र चाहते हैं।

ट्रंप ने सोमवार को हांगकांग के प्रदर्शनकारियों का समर्थन करते हुए कहा कि प्रदर्शनकारी ‘लोकतंत्र तलाश’ रहे हैं लेकिन ‘कुछ सरकारें लोकतंत्र नहीं चाहती हैं।’’

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने नियमित संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘‘ हम हांगकांग और चीन के मामले में गंभीर हस्तक्षेप के लिए देश (अमेरिका) की कड़ी निंदा करते हैं और इसका विरोध करते हैं।’’

उन्होंने कहा कि चीन उस देश को आगह करता है कि सावधानीपूर्वक बोले और काम करे तथा किसी भी तरह से हांगकांग के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करना बंद करे। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका को हिंसा में शामिल तथा कानून तोड़ने वालों को किसी भी प्रकार से समर्थन नहीं करना चाहिए।

अर्द्ध स्वायत्त हांगकांग में एक विधेयक को लेकर कुछ हफ्तों से प्रदर्शन हो रहे हैं। यह विधेयक चीन को प्रत्यर्पण की इजाजत देता है। सोमवार को हांगकांग को चीन को सौंपने की 22वीं सालगिरह के मौके पर कट्टरपंथी प्रदर्शनकारी जिनमें अधिकतर युवा थे, हांगकांग की ‘लेजिस्लेटिव काउंसिल’ में घुस गए थे। 

Latest World News