लुसाका: जांबिया में चीन की ओर से मानव मांस बेचे जाने का दावा किया गया है जिसका चीन के एक शीर्ष अधिकारी की ओर से खंडन किया गया है। जांबिया की निवासी एक अनाम महिला की ओर से लोगों को चीनी बीफ न खरीदने की चेतावनी का संदर्भ दिया गया है। महिला ने दावा किया है कि चीनी बीफ कंपनियां मानव शवों को इकट्ठा करने के बाद उसके टुकड़ों को मसालों में मिलाकर उसे टीन में पैक कर उसपर कॉन्र्ड बीफ का लेबल लगाकर अफ्रीका भेज रही हैं।
जांबिया में चीन के राजदूत यांग यूमिंग ने जांबिया व चीन के बीच लंबे संबंधों को गलत उद्देश्यों से बर्बाद करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, "यह पूरी तरह दुर्भावनापूर्ण और बदनाम करनेवाला है, जो हमारे लिए अस्वीकार्य है।" उन्होंने कहा, "हम इस पर अपना गुस्सा जाहिर करते हैं इसकी निंदा करते हैं।"
राजदूत ने कहा कि चीन के प्रति फैलाए गए इस झूठ को सामने लाने के लिए जांबिया के संबंधित सरकारी विभाग को उस समाचार पत्र और अफवाह के स्रोत की जांच करने के लिए कहा गया है।
Latest World News