A
Hindi News विदेश अन्य देश 8.3 तीव्रता के भूकंप से हिला चिली, 5 की मौत

8.3 तीव्रता के भूकंप से हिला चिली, 5 की मौत

सैंटियागो: भूकंप के एक शक्तिशाली झटके ने चिलीवासियों को थर्रा दिया जिसमें पांच लोगों की जान चली गयी। धरती का कंपन इतना अधिक था कि झटका दक्षिण अमेरिका तक महसूस किया गया। अधिकारियों ने आज

8.3 तीव्रता के भूकंप से...- India TV Hindi 8.3 तीव्रता के भूकंप से हिला चिली, 5 की मौत

सैंटियागो: भूकंप के एक शक्तिशाली झटके ने चिलीवासियों को थर्रा दिया जिसमें पांच लोगों की जान चली गयी। धरती का कंपन इतना अधिक था कि झटका दक्षिण अमेरिका तक महसूस किया गया। अधिकारियों ने आज तटीय इलाकों में क्षति का आकलन किया जहां भूकंप के कारण हल्की सुनामी आने से बाढ़ आ गयी। बुधवार रात को उत्तरी चिली में 8.3 की तीव्रता भूकंप आया जिसके चलते सैंटियागो में इमारतें हिलने लगीं और अधिकारियों को देश के पूरे प्रशांत तट पर सुनामी की चेतावनी जारी करनी पड़ी। झटके से सहमे लोग घरों से बाहर आ गये और कुछ लोगों ने उंचे क्षेत्रों में जाने के लिए अपने वाहन निकाल लिए ।

बुधवार को देर रात राष्ट्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति मिशेल बेशलेट ने कहा एक बार फिर हम लोगों को प्रकृति के शक्तिशाली झटके का सामना करना होगा। अधिकारियों ने गुरवार सुबह कहा कि भूकंप में पांच लोगों की जान चली गयी और एक व्यक्ति लापता है। बेशेट ने तटीय इलाके को खाली कर चुके लोगों से तब तक उंचे मैदानों में रहने का आग्रह किया है जब तक अधिकारी रात के समय स्थिति का पूरी तरह आकलन नहीं कर लेते हैं। अधिकारियों ने कहा कि गुरवार को देश के अधिकतर हिस्सों में विद्यालय बंद रहेंगे।

अगली स्लाइड में देखें भूकंप की तस्वीरें...

Latest World News