A
Hindi News विदेश अन्य देश भयावह तूफान ने ऑस्ट्रेलिया में सबकुछ ठप किया

भयावह तूफान ने ऑस्ट्रेलिया में सबकुछ ठप किया

पूर्वी ऑस्ट्रेलिया तट पर तूफान ने पूरे देश में ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट व वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस को रोक दिया है इसके साथ ही ATM जैसी अहम सेवाओं को भी प्रभावित किया है।

australia storm- India TV Hindi australia storm

केनबरा: पूर्वी ऑस्ट्रेलिया तट पर तूफान ने पूरे देश में ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट व वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस को रोक दिया है इसके साथ ही ATM जैसी अहम सेवाओं को भी प्रभावित किया है। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इन सेवाओं में बाधा बीते रविवार शाम चार बजे के करीब शुरू हुई, जिससे लाखों लोग प्रभावित हुए। सेवाओं में रात भर दिक्कत बनी रही। ब्रिस्बेन से केनबरा तक कई सर्वर प्रभावित रहे।

कई प्रमुख बैंकों-वेस्टपैक, एमई बैंक व कॉमनवेल्थ बैंक के बैंक कार्डो ने अस्थायी रूप से काम करना बंद कर दिया, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। ATM सेवाएं भी प्रभावित रहीं।

कई सेवाओं को सोमवार को बहाल किया जाना बाकी है। ऑनलाइन फूड ऑर्डरिग सेवाएं जैसे डोमिनोज पिज्जा व मेन्यूलोग सेवाएं देने में विफल रहीं, जबकि फिल्म व टीवी स्ट्रीमिंग सेवा स्टैन व फॉक्सटैल प्ले भी उपयोग में नहीं रहीं। व्यापक स्तर पर सेवाएं बाधित रहने का सारा दोष एमेजन वेब सर्विसेज (AWS) को दिया गया।

Latest World News