सान जुआन: त्रिनिदाद एवं टोबैगो स्थित वेस्ट इंडीज विश्वविद्यालय के सिस्मिक रिसर्च सेंटर ने ग्रेनेडा, सेंट विंसेंट तथा ग्रेनैडाइंस के नजदीक समुद्र के अंदर मौजूद ज्वालामुखी किक एम-जेनी के संभावित स्फोट को लेकर एक अलर्ट जारी किया है। इस केंद्र के भूकंप विज्ञानी जोआन लैकमैन ने समाचार एजेंसी 'एफे' को गुरुवार को टेलीफोन पर बताया कि इस ज्वालामुखी में हर 11 साल में स्फोट होता है, इसमें हालिया स्फोट 2001 में हुआ था।
किकएम-जेनी ग्रेनेडा से नौ किलोमीटर उत्तर-पश्चिम तथा ग्रेनेडाइंस के रोंडे द्वीप से इतनी ही दूर स्थित है।
लैकमैन ने कहा, "अगर आप तट पर है, तो आपको आपात सुझाव मानने होंगे।"
किकएम-जेनी में सबसे बड़ा स्फोट जुलाई, 1939 में हुआ था, जब ज्वालामुखी का राख और इससे निकला गैस महासागर के सतह पर फैल गया था इसके बाद कई सूनामी आई थी।
Latest World News