A
Hindi News विदेश अन्य देश सीरिया-तुर्की सीमा पर कार बम विस्फ़ोट में 17 की मौत

सीरिया-तुर्की सीमा पर कार बम विस्फ़ोट में 17 की मौत

दमिश्क: सीरिया के उत्तरी अलेप्पो प्रांत में तर्की से लगी सीमा के पास एक कार बम विस्फ़ोट में कम से कम 17 लोगों की मैत हो गई। ब्रिटेन स्थित मानवाधिकार संगठन के अनुसार ये विस्फो़ट

car bomb- India TV Hindi car bomb

दमिश्क: सीरिया के उत्तरी अलेप्पो प्रांत में तर्की से लगी सीमा के पास एक कार बम विस्फ़ोट में कम से कम 17 लोगों की मैत हो गई। ब्रिटेन स्थित मानवाधिकार संगठन के अनुसार ये विस्फो़ट तुर्की से लगी सीमा से सटे अज़ाज़ शहर के पास हुआ। मारे गए लोगों में 14 बाग़ी लड़ाकू हैं। अभी ये पता नहीं चल सका है बाकी तीन नागरिक हैं या फिर बाग़ी।

हमले में दर्जनों घायल हुए हैं और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई गंभीर रुप से घायल हुए हैं। ये विस्फोट चैकपाइंट पर हुआ जो शामिया फ़्रंट बाग़ी ग़ुट का है। ये ग़ुट अलेप्पो प्रांत में सक्रिय है। 

ISIS इन बाग़ी गुटों को निशाना बनाता रहता है और इसी तरह के एक हमले में 6 अक्तूबर को 29 बाग़ी मारे गए थे। 

सीरिया में मार्च में सरकार विरोधी प्रदर्शन के बाद से तीन लाख से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं। 

Latest World News