टोरंटो: कनाडा के एक कैबिनेट मंत्री को डेट्रॉयट एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के लिए पगड़ी उतारने को कहा गया। कनाडा ने अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद अमेरिका ने माफी मांग ली है। कनाडा के नवोन्मेष, विज्ञान तथा आर्थिक विकास मंत्री नवदीप बैंस ने गुरुवार को बताया कि पिछले वर्ष कनाडा वापसी लौटने के दौरान उनसे डेट्रॉयट मेट्रो एयरपोर्ट पर उनसे पगड़ी उतारने के लिए कहा गया था। हलांकि उनके बारे में मालूम चलने पर उन्हें बिना पगड़ी उतारे जाने दिया गया।
नवदीप ने बताया कि जांच मशीन में कोई समस्या थी जिसके कारण उन्हें गेट से वापस बुलाया गया, सुरक्षा जांच तक वापस ले जाया गया और वहां उन्हें पगड़ी उतारने के लिए कहा गया। उन्होंने बताया कि जब जांच अधिकारियों को पता चला कि वह कौन हैं तो उन्हें बिना पगड़ी उतारे जाने दिया। मंत्री ने इसकी शिकायत कनाडा के विदेश मंत्री से की और उन्होंने इसकी शिकायत अमेरिकी अधिकारियों से की। नवदीप ने बताया कि अमेरिकी अधिकारियों ने खेद जताया और माफी मांगी जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।
बैंस ने बताया कि यह एक विचलित कर देने वाला अनुभव था और वह इस घटना पर अवाक रह गए थे। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के साथ इस तरह के भेदभाव की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं जो कि नहीं होनी चाहिए। गौरतलब है कि अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों से सिखों से भेदभाव की खबरें आती रही हैं। कई बार उन्हें पगड़ी उतारने के लिए मजबूर किया जाता है। इस तरह की घटनाओं पर सारी दुनिया में कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली है लेकिन फिर भी आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं।
Latest World News