A
Hindi News विदेश अन्य देश ब्रिटिश ईरानी नागरिक को जासूसी करने के आरोप में छह साल की कैद

ब्रिटिश ईरानी नागरिक को जासूसी करने के आरोप में छह साल की कैद

ईरानी न्यायपालिका की आधिकारिक समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक एक ब्रिटिश ईरानी नागरिक को जासूसी करने के आरोप में छह साल कैद की सजा सुनाई गई है।

British spy is jailed for six years in Iran- India TV Hindi British spy is jailed for six years in Iran

तेहरान: ईरानी न्यायपालिका की आधिकारिक समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक एक ब्रिटिश ईरानी नागरिक को जासूसी करने के आरोप में छह साल कैद की सजा सुनाई गई है। देश में दोहरी नागरिकता वाले किसी व्यक्ति को सजा दिए जाने का यह ताजा मामला है। (बातचीत के दौरान उत्तर कोरिया को नहीं मिलेगी प्रतिबंधों नें कोई ढील )

मिजान समाचार एजेंसी ने अभियोजक अब्बास जाफरी दौलताबादी के हवाले से इसकी खबर दी। उन्होंने इसकी जानकारी नहीं दी कि आरोप किस संबंध में है। ब्रिटेन के विदेश विभाग ने सोमवारको सुबह में जारी किए गए एक बयान में बताया कि वह“ फिलहाल सजा की इस खबर की जांच कर रहे हैं।”

वर्ष 2015 में ईरान के वैश्विक ताकतों के साथ परमाणु समझौते के बाद से दोहरी नागरिकता वाले कई नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।

Latest World News