A
Hindi News विदेश अन्य देश अचानक से इराक की यात्रा पर पहुंची ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे

अचानक से इराक की यात्रा पर पहुंची ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे आज अचानक से इराक की यात्रा पर पहुंच गईं। उन्होंने बगदाद में अपने इराकी समकक्ष से मुलाकात की।

Britain Prime Minister Theresa Suddenly arrived on Iraq...- India TV Hindi Britain Prime Minister Theresa Suddenly arrived on Iraq visit

बगदाद: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे आज अचानक से इराक की यात्रा पर पहुंच गईं। उन्होंने बगदाद में अपने इराकी समकक्ष से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि, इराक में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई खत्म हो रही है। (महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने पर निक्की हेली ने इंवाका ट्रंप की सराहना की)

इराक सरकार ने टेरेसा के बगदाद आने का फुटेज जारी किया है जिसमें उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जा रहा है। साथ ही प्रधानमंत्री के तौर पर इराक की पहली यात्रा के तहत वह इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल आब्दी से मुलाकात कर रही हैं।

टेरेसा को आज सऊदी अरब की यात्रा पर भी जाना है जहां वह वहां के वली अहद शहजादे (क्राउन प्रिंस) मोहम्मद बिन सलमान से वार्ता करेंगी क्योंकि सऊदी अरब यमन में युद्ध का नेतृत्व कर रहा है। वह यूरोप की दूसरी नेता हैं जो खासतौर पर उनसे मिल रही हैं क्योंकि मोहम्मद ही सत्ता का केंद्र है।

Latest World News