A
Hindi News विदेश अन्य देश Coronavirus: ब्राजील में कोरोना की स्थिति बेकाबू, संक्रमण के मामले 10 लाख के पार

Coronavirus: ब्राजील में कोरोना की स्थिति बेकाबू, संक्रमण के मामले 10 लाख के पार

दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील में कोरोना का संकट दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। यहां कोरोना के मामले 10 लाख को भी पार कर गए हैं।

<p>Coronavirus cases in Brazil</p>- India TV Hindi Image Source : AP Coronavirus cases in Brazil

दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील में कोरोना का संकट दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। यहां कोरोना के मामले 10 लाख को भी पार कर गए हैं। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर अब 1,032,913 हो गए हैं। वहीं अब तक इस देश में 48 हजार से ज्यादा लोगों की मौत इस घातक बीमारी के चलते हो चुकी है। दुनिया भर के आंकड़ों की बात करें तो अब तक 8,757,750 लोग इस घातक बीमारी के शिकार हो चुके हैं। वहीं 462,519 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं। 

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में ब्राजील में कोरोना वायरस के 54,771 नए मामले सामने आए हैं। जिसके चलते देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1,032,913 पहुंच गया है। वहीं अभी तक इस देश में 48,954 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस तेज वृद्धि का कारण इसकी रिपोर्टिंग प्रणाली में "अस्थिरता" है। इसके साथ ही दुनिया भर में अमेरिका के बाद ब्राजील दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन चुका है। अमेरिका में अब तक 2,297,190 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। वहीं 121,407 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ब्राजील के बाद तीसरे स्थान पर रूस है। यहां 1,038,568 लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 49,090 लोगों की मौत हो चुकी है। 

भारत में रिकॉर्ड 14 हजार के करीब मामले

पूरे महीने के दुखद सिलसिले को बरकरार रखते हुए भारत में शुक्रवार को एक ही दिन में कोरोना वायरस महामारी के रिकॉर्ड 13,856 मामले दर्ज किए गए जबकि चेन्नई में संक्रमण में तेजी से बढोतरी के बाद फिर लॉकडाउन लगा दिया गया है। इसके बीच सकारात्मक खबर स्वस्थ हो चुके लोगों का आंकड़ा दो लाख के पार जाना रही । अब 2,04,710 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि 1,63,248 सक्रिय मामले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अभी तक 53 .79 प्रतिशत मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। एक दिन में 13,586 नये मामले सामने आने से देश भर के मामलों की संख्या 3,80,532 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या 12,573 है जिसमें आज 336 लोगों ने दम तोड़ा। इस महीने में अब तक 1,89,997 मामले दर्ज किए गए जो कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों का करीब आधा है। इसकी वजह महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश में संक्रमण का तेजी से फैलना रही है।

Latest World News