A
Hindi News विदेश अन्य देश ब्राजील: सुप्रीम कोर्ट ने निचले सदन के अध्यक्ष को किया निलंबित

ब्राजील: सुप्रीम कोर्ट ने निचले सदन के अध्यक्ष को किया निलंबित

रियो डी जेनेरियो: ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट (एसटीएफ) के न्यायाधीश टियोरी जावास्की ने एक याचिका को स्वीकार करते हुए निचले सदन के अध्यक्ष एडुआडरे कुन्हा को निलंबित कर दिया है। कुन्हा के खिलाफ याचिका में

Brazil: Supreme Court suspended president of the Lower House- India TV Hindi Brazil: Supreme Court suspended president of the Lower House

रियो डी जेनेरियो: ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट (एसटीएफ) के न्यायाधीश टियोरी जावास्की ने एक याचिका को स्वीकार करते हुए निचले सदन के अध्यक्ष एडुआडरे कुन्हा को निलंबित कर दिया है। कुन्हा के खिलाफ याचिका में भ्रष्टाचार की जांच में हस्तक्षेप करने और अपने पक्ष में मतदान के लिए सांसदों पर दबाव बनाने के आरोप लगाए गए हैं। कुन्हा के खिलाफ पहले से ही रिश्वत लेने के आरोप में एसटीएफ द्वारा जांच की जा रही है। अभियोजक जनरल रोड्रिगो जैनट ने भी इस सप्ताह एसटीएफ से कहा था कि वह कुन्हा को जांच में हस्तक्षेप करने के लिए हटा दें।

जावास्की ने इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया। हालांकि, जब तक 11 एसटीएफ न्यायाधीशों द्वारा इस मामले में पूर्ण मतदान नहीं हो जाता, तब तक यह निलंबन अस्थायी रहेगा। सीनेट द्वारा महाभियोग का सामना कर रहीं मौजूदा राष्ट्रपति डिल्मा रोसेफ को हटाए जाने की स्थिति में निचले सदन के अध्यक्ष के रूप में कुन्हा उप राष्ट्रपति बनाए जा सकते हैं।

न्यायाधीश ने इस मामले में अपने फैसले में लिखा है कि कुन्हा की स्थिति और प्रभाव को देखते हुए कहा जा सकता है कि उन्होंने देश की मुख्य राजनीतिक संस्थाओं और एसटीएफ जांच के संदर्भ में विश्वसनीयता का संकट पैदा किया है। उन्होंने कहा कि सब कुछ इंगित करता है कि कुन्हा ने अपने खिलाफ जांच में सहयोग करने वाले लोगों, कंपनियों और नेताओं को अयोग्य घोषित ठहराया था। कुन्हा ब्राजील की डेमोक्रेटिक मूवमेंट पार्टी के सदस्य हैं। इन्होंने रोसेफ के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू की थी।

Latest World News