कोविड-19: ब्राजील में पिछले 24 घंटे में 1,473 कोरोना मरीजों और फ्रांस में 44 लोगों ने दम तोड़ा
ब्राजील में कोरोना वायरस महामारी की वजह से प्रत्येक मिनट एक से ज्यादा व्यक्ति की मौत हुई और ब्राजील दुनिया में सबसे ज्यादा मौतों की सूची वाले देश में तीसरे स्थान पर आ गया है।
रियो डी जिनेरियो। ब्राजील में कोरोना वायरस महामारी की वजह से पिछले 24 घंटे के भीतर 1,473 लोगों की मौतें हुई जो कि एक दिन का सर्वाधिक है। इसका मतलब है कि प्रत्येक मिनट एक से ज्यादा व्यक्ति की मौत हुई और ब्राजील दुनिया में सबसे ज्यादा मौतों की सूची वाले देश में तीसरे स्थान पर आ गया है। ब्राजील में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 34,000 लोगों की मौत हो चुकी है और अब इसने मौतों के मामले में इटली को पीछे छोड़ दिया। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौत अमेरिका और उसके बाद ब्रिटेन में हुई है।
दुनियाभर में 66 लाख से ज्यादा हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या
दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 66 लाख से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 3,93,000 को पार कर गई है। कोविड-19 के आंकड़े देने वाली वेबसाइट 'वर्ल्डोमीटर' के मुताबिक, आज शुक्रवार (5 जून) सुबह साढ़े सात बजे तक पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के कुल 6,698,370 मामले सामने आए, 393,142 लोगों की मौत हुई और 3,249,457 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए जबकि कुल 3,060,654 लोगों में फिलहाल संक्रमण है। कुल 3,060,654 मौजूदा संक्रमित लोगों से 3,005,194 में संक्रमण के मामूली लक्षण हैं जबकि 55,460 लोगों की हालात गंभीर है।
कोरोना संक्रमित मामलों और मौत दोनों ही मामलों में अमेरिका शीर्ष पर है। कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका है, जहां कोरोना से अबतक सर्वाधिक 1,10,173 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमण के कुल मामले 1,924,051 हो गए हैं। अमेरिका और ब्राजील के बाद कोरोना संक्रमण के मामलों में रूस तीसरे नंबर पर है। रूस में कुल441,108 केस सामने आए हैं जबकि यहां अबतक 5,384 लोगों की मौत हुई है, साथ ही रूस में कुल 204,623 लोग ठीक हो गए हैं।
फ्रांस में 44 नई मौतें, कुल 29 हजार से अधिक लोगों ने गंवाई जान
फ्रांस में कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले 24 घंटों में 44 मरीजों ने दम तोड़ा, जिसके बाद से यहां कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 29 हजार 65 हो गया है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने बयान जारी कर गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि हालांकि, बुधवार को यही संख्या 81 और मंगलवार को 107 थी। वहीं, नई दैनिक मौतों में केवल अस्पताल में हुई मौतें शामिल हैं।
हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा, "नर्सिग होम और मेडिको-सोशल प्रतिष्ठानों में हुई मौतों का आंकड़ा साप्ताहिक आधार पर (अगले) मंगलवार को अपडेट किया जाएगा।" कोविड-19 महामारी से संक्रमित अस्पतालों में भर्ती मरीजों का आंकड़ा भी 413 के साथ घटकर अब 13 हजार 101 हो गया है। इनमें से भी 1 हजार 163 का उपचार इंटेंसिव केयर यूनिट में हो रहा है। इससे एक दिन पहले इसमें भर्ती मरीजों की संख्या 47 थी। अमेरिका, ब्रिटेन, इटली और ब्राजील के बाद कोविड-19 के कारण मानव हानि के मामले में फ्रांस अब दुनिया का पांचवां देश है।