दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील में कोरोना वायरस का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है। ब्राजील में कोरोना के चलते मौत का आंकड़ा 50000 के पार चला गया है। बता दें कि अमेरिका के बाद ब्राजील कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन चुका है। समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि 22 जून सोमवार को ब्राजील में कोरोना से मरने वालों की संख्या 50 हजार से अधिक हो गई है। दूसरी ओर दुनिया भर में कोरोना वायरस से पॉजिटिव लोगों की संख्या 90 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं 470,703 लोग अब तक इस बीमारी के चलते दम तोड़ चुके हैं।
बता दें कि अप्रैल और मई के महीनों में जहां यूरोपीय देशों में कोरोना विकराल रूप अख्तियार कर रहा था। वहीं जून में ब्राजील और भारत में कोरोना संकट विकराल रूप अख्तियार कर चुका है। ब्राजील के ताजा आंकड़ों के अनुसार यहां अब तक 50,659 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,086,990 पहुंच गई है। ब्राजील में इस समय 457,105 एक्टिव मामले हैं। वहीं 8,318 मरीजों की हालत गंभीर है।
दुनिया भर में कोरोना पॉजिटिव की बात करें तो अब तक 9,046,067 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 470,703 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अमेरिका में अब भी सबसे ज्यादा मामले हैं। यहां अभी तक संक्रमितों की संख्या 2,356,657, वहीं 122,247 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या 980,355 है।
Latest World News