रियो डी जेनेरियो: ब्राजील की सरकार ने ट्यूनिशिया, कुवैत और फ्रांस में हुए आतंकवादी हमलों की निंदा की है। ब्राजील के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "ब्राजील आतंकवादी हमलों की निंदा करता है, जिसमें दुनिया के अलग-अलग हिस्सो में निर्दोष लोगों की जान जा रही है। आज भी इन हमलों ने ट्यूनिशिया के सौसे शहर, कुवैत और फ्रांस के इसरे प्रशासनिक क्षेत्र में मासूम लोगों को निशाना बनाया है।"
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के रपट के अनुसार, ब्राजील की सरकार ने इन हमलों को आपराधिक कृत्य कहा है और हिंसा एवं धार्मिक असहिष्णुता की कड़ी निंदा की है। ब्राजील की सरकार ने ट्यूनिशिया, कुवैत और फ्रांस की सरकार एवं जनता और आतंकवादी हमलों में मारे गए लोगों के परिवारों के साथ संवेदना जताई है।
बयान के अनुसार, "ये आपराधिक कृत्य हैं, जो कट्टरपंथी मानवाधिकारों के सम्मान और सहअस्तित्व की विचारधारा के नाम पर किए जाते हैं।" ट्यूनिशिया, कुवैत और फ्रांस में हुए आतंकवादी हमलों में अब तक 63 लोगों की मौत हुई है। अब तक हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि इन तीन हमलों का आपस में कोई संबंध है या नहीं।
Latest World News