बोस्टन: वैज्ञानिकों को कोविड-19 से मरने वाले लोगों के दिमाग में सूजन और तंत्रिका क्षरण सहित ऐसे लक्षण मिले हैं, जो अल्जाइमर और पार्किंसन जैसे रोगों से मरने वाले लोगों में दिखते हैं। अमेरिका के स्टैनफोर्ड स्कूल ऑफ मेडिसिन और जर्मनी के सारलैंड विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं द्वारा किए गए अध्ययन में आए निष्कर्ष से यह समझने में मदद मिल सकती है कि कोविड के कई मरीजों में तंत्रिका तंत्र संबंधी समस्याएं क्यों पैदा होती हैं।
अध्ययन से जुड़े स्टैनफोर्ड के प्रोफेसर टोनी वायस-कोरे के अनुसार, इस तरह की दिक्कत कोविड के अधिक गंभीर होने के साथ बढ़ती है और कभी-कभी कोरोना संक्रमण के बाद लंबे समय तक विकार बना रह सकता है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती लगभग एक-तिहाई कोविड मरीजों में भूलने की बीमारी, ध्यान केंद्रित करने में परेशानी और अवसाद के लक्षण देखे गए हैं।
इस अध्ययन से जुड़ी रिपोर्ट ‘नेचर’ नामक पत्रिका में प्रकाशित हुई है और इसमें कहा गया है कि कोविड मरीजों के मस्तिष्क में सभी प्रमुख प्रकार की कोशिकाओं में सैकड़ों जीन का प्रतिक्रिया स्तर भिन्न होता है। अनुसंधानधकर्ताओं ने कहा कि इनमें से कई जीन सूजन संबंधी प्रक्रियाओं से जुड़े हैं।
Latest World News