सिडनी: वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियन (WA) पुलिस पर्थ शहर में एक मस्जिद के बाहर हुए नस्लीय बम हमले की जांच कर रही है। समाचार पत्र में छपी रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार रात मस्जिद के बाहर खड़ी कार में विस्फोट हो गया। इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। माना जा रहा है कि इस हमले में पेट्रोल बम का इस्तेमाल किया गया। पुलिस ने इस हमले के की जांच के लिए गवाहों को बुलाया है।
वहीं, मस्जिद के पास स्थित ऑस्ट्रेलियन इस्लामिक कॉलेज की दीवार पर इस्लाम-विरोधी चित्र उकेरे गए हैं।
समाचार पत्र के मुताबिक, इस हमले के बाद ऑस्ट्रेलियन इस्लामिक कॉलेज में शिक्षक यान्हा अदेल इब्राहिम ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि मस्जिद के बाहर अराजकता के बावजूद इबादत करने वालों ने अपनी नमाज पूरी की।
इब्राहिम ने कहा कि पर्थ समुदाय नफरत के माहौल का सामना करती रही है, लेकिन इसके लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया और न ही किसी पर उंगली उठाई। हमले के बावजूद लोगों ने नमाज पूरी की। वे दहशत में नहीं आए।
Latest World News