रोसेटा: प्रवासियों को ले जा रही एक नौका के मिस्र के तट के पास भूमध्य सागर में डूबने के तीन दिन बाद बचावकर्मियों ने 162 शव बरामद किए हैं। यह नौका यूरोप की ओर जा रही थी। मिस्र के तटीय प्रांत बहेरा के गवर्नर मोहम्मद सुल्तान ने मरने वालों का ताजा आंकड़ा दिया और एपी को बताया कि कई और लोगों के मारे जाने की आशंका है। मारे गए लोगों में बहुत सारे बच्चे और महिलाएं शामिल हैं।
उन्होंने साथ ही कहा कि तलाशी अभियान अब भी जारी है। लापता लोगों में कई बच्चों और महिलाओं के होने की बात कही जा रही है जो नाव के डूबने पर तैर नहीं पाए। प्रवासियों को ले जा रही नौका बुधवार को रोसेटा शहर के तट की तरफ समुद्र में 12 किलोमीटर दूर डूब गई थी।
इलाके में स्थानीय परिषद के प्रमुख अली अब्दुल सत्तार ने कहा कि तेज बहाव के कारण शव घटनास्थल से कई किलोमीटर दूर चले गए थे। उन्होंने कहा, आज, चार शव घटनास्थल से 20 किलोमीटर पूर्व से बरामद किए गए।
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी यूएनएचसीआर का अनुमान है कि नौका पर करीब 450 लोग सवार थे, हालांकि मिस्र की सरकारी समाचार एजेंसी मेना ने पहले खबर दी थी कि यह संख्या 600 तक हो सकती है।
Latest World News