A
Hindi News विदेश अन्य देश केन्या: पेट्रोल टैंकर में विस्फोट से 30 से अधिक लोगों की मौत

केन्या: पेट्रोल टैंकर में विस्फोट से 30 से अधिक लोगों की मौत

नैरोबी: केन्या के नैवाशा शहर में एक पेट्रोल टैंकर अन्य वाहनों से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें विस्फोट हो गया जिससे 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई। केन्या के नेशनल डिजास्टर

blast in oil tanker atleast 30 people dead- India TV Hindi blast in oil tanker atleast 30 people dead

नैरोबी: केन्या के नैवाशा शहर में एक पेट्रोल टैंकर अन्य वाहनों से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें विस्फोट हो गया जिससे 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई। केन्या के नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट यूनिट के पियस मसाई ने आज एक बयान में बताया 30 से अधिक लोगों के मारे जाने और कई के घायल होने की पुष्टि हो गई है। नौरोबी नैवाशा के पास हुए इस हादसे में 11 वाहनों में आग लग गई।

केन्या के रेडक्रॉस ने बताया कि ईंधन ले कर जा रहे टैंकर के चालक ने नियंत्रण खो दिया था, जिसके कारण टैंकर अन्य वाहनों से टकरा गया और फिर उसमें विस्फोट हो गया। यह दुर्घटना कल नैरोबी नाकुरू राजमार्ग पर कराई में हुई। समझा जाता है कि हादसे में 11 वाहनों में आग लग गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहनों में आग लगी थी और अंदर लोग फंसे हुए थे। मौके पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया यह भयावह हादसा है, लोग जल गए हैं। इनमें से कुछ लोग अपनी कारों में थे और कुछ बचकर निकलने की कोशिश कर रहे थे। हादसा जितना भीषण है, उससे मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है। यह हादसा ऐसे समय पर हुआ है जब डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल चल रही है।

Latest World News