A
Hindi News विदेश अन्य देश ईरान: कोयला खदान में विस्फोट, 21 शव बरामद

ईरान: कोयला खदान में विस्फोट, 21 शव बरामद

उत्तरी ईरान में कोयले की खदान में विस्फोट होने से वहां की एक सुरंग ध्वस्त हो गई जिसके बाद बचाव कर्मियों ने आज वहां से 21 कामगारों के शव निकाले। समाचार एजेंसियों ने आज यह जानकारी दी।

blast in iran coal mine 21 dead- India TV Hindi blast in iran coal mine 21 dead

तेहरान: उत्तरी ईरान में कोयले की खदान में विस्फोट होने से वहां की एक सुरंग ध्वस्त हो गई जिसके बाद बचाव कर्मियों ने आज वहां से 21 कामगारों के शव निकाले। समाचार एजेंसियों ने आज यह जानकारी दी। (सैन्य अदालत से सजा पाये 4 तालिबानी आतंकियों को पाक ने दी फांसी )

यह हादसा गुलिस्तां प्रांत में हुआ। प्रांत के एक खनन अधिकारी रेजा बेहरामी ने बताया कि 21 शव उन खनिकों को हैं जो अंदर फंसे अपने सहयोगियों को बचाने की कोशिश में सुरंग में गए थे। बेहरामी ने बताया कि करीब एक मील लंबी जेमेस्तान योर्ट खदान में सुरंग के करीब 400 गज हिस्से की सफाई की जा चुकी है और आपदा कर्मी अब भी वहां काम कर रहे हैं।

सरकारी मीडिया ने गुलिस्तां के गवर्नर हसन सादेगलोउ के हवाले से बताया कि खदान में 1,300 मीटर की गहराई पर एक शाफ्ट में 32 खनिक काम कर रहे थे। सुरंग में फैली जहरीली गैस के कारण बचाव कार्य बाधित हो रहा है।

Latest World News