A
Hindi News विदेश अन्य देश दक्षिण सूडान में फिर शुरू हुआ भीषण संघर्ष

दक्षिण सूडान में फिर शुरू हुआ भीषण संघर्ष

दक्षिण सूडान की राजधानी जुबा में राष्ट्रपति साल्वा कीर के सरकारी सुरक्षाबलों और उपराष्ट्रपति रीक माचर के वफादार सैनिकों के बीच सोमवार को एक बार फिर भीषण संघर्ष शुरू हो गया।

south sudan- India TV Hindi south sudan

जुबा: दक्षिण सूडान की राजधानी जुबा में राष्ट्रपति साल्वा कीर के सरकारी सुरक्षाबलों और उपराष्ट्रपति रीक माचर के वफादार सैनिकों के बीच सोमवार को एक बार फिर भीषण संघर्ष शुरू हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि सोमवार को हे, सिनेमा, जेबेल, गुडेल, टोम्पिंग और हवाईअड्डे सहित जुबा के कई हिस्सों में भारी गोलाबारी और मोर्टार हमले की आवाजें सुनाई दीं।

प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, "जैसा कि हम बात कर रहे हैं, जुबा में हर जगह भारी विस्फोट है। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर भारी गोलाबारी और मोर्टार हमला कर रहे हैं।" अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि उन्होंने नागरिकों को मोर्टार और ग्रेनेड हमले से बचते हुए यहां-वहां भागते देखा। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि शुक्रवार को जुबा में दोनों ओर से हुए संघर्षो में 271 लोगों की मौत हो गई है।

दक्षिण सूडान में संघर्ष के चलते भारत हटाएगा अपने नागरिक
दक्षिण सुडान में सरकार समर्थक और विरोधी गुटों के बीच संघर्षों के चलते हिंसक घटनाएं बढ़ गई हैं। जिस कारण भारत दक्षिण सूडान से अपने नागरिकों को निकालने की योजना बना रहा है। भारतीय नागरिकों को युद्धग्रस्त देश में ना जाने की ताकीद की गई है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा, दक्षिण सूडान-मुझे दक्षिण सूडान के घटनाक्रम की जानकारी है। हम भारतीय नागरिकों को निकालने की योजना बना रहे हैं।

 

Latest World News