दमिश्क: सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद आज दारया में ईद-अल-अजहा की नमाज में सार्वजनिक रूप से दिखाई दिये। कुछ दिन पहले ही विद्रोहियों के आत्मसमर्पण के बाद यह शहर सरकार के नियंत्रण में आया है। सरकारी मीडिया ने अपने मीडिया कवरेज में दिखाया कि असद दमिश्क शहर के बाहर स्थित साद बिन मोआज मस्जिद में नमाज अदा कर रहे हैं।
सालों तक सरकारी सेना की घेराबंदी और जंग के बाद विद्रोहियों ने सरकार के एक समझौते के बाद अगस्त के अंत में शहर खाली कर दिया था, जिसके बाद सरकार ने इस शहर पर फिर से अपने नियंत्रण कर लिया। असद ने अपनी बाथ पार्टी के कुछ सदस्यों के साथ यहां नमाज में हिस्सा लिया। उनके साथ अनेक मंत्री और संसद सदस्य शामिल थे।
दारया के मुफ्ती ने इस नमाज की इमामत की और सीरिया के लिए एक मिसाल के तौर पर दारया की तारीफ की। दमिश्क प्रांत के मुफ्ती अदनान अल-अफियुनी ने कहा, दारया उन सभी सीरियाइयों के लिए एक मिसाल है कि यह आपके लड़ाई छोड़ना और सुलह-सफाई करना एकमात्र विकल्प है।
Latest World News