A
Hindi News विदेश अन्य देश भारत-पाकिस्तान मतभेदों को सुलझाने को तैयार बान की मून

भारत-पाकिस्तान मतभेदों को सुलझाने को तैयार बान की मून

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के उप-प्रवक्ता फरहान हक ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान से अनुरोध मिलने पर दोनों देशों के बीच मतभेदों को सुलझाने बान की मून संयुक्त राष्ट्र

भारत-पाकिस्तान...- India TV Hindi भारत-पाकिस्तान संबंधों में सुधार के लिए बान मध्यस्थता को तैयार

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के उप-प्रवक्ता फरहान हक ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान से अनुरोध मिलने पर दोनों देशों के बीच मतभेदों को सुलझाने बान की मून संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता के लिए अभी भी तैयार हैं। हक ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया, "दोनों देश इच्छुक हों तो उनके समक्ष यह पेशकश पहले से रखी जा चुकी है। इसलिए यदि दोनों पक्ष चाहते हैं तो हम उपलब्ध हैं।"

गौरतलब है कि भारत ने पाकिस्तान के साथ अपने मुद्दों को सुलझाने, विशेष रूप से कश्मीर मामले को सुलझाने के लिए किसी तीसरे पक्ष को शामिल करने का विरोध किया है।

एक पत्रकार के सवाल पर दिए अपने उत्तर में हक ने बान द्वारा पिछले वर्ष सितंबर में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात के बाद दी गई पेशकश को ही दोहराया।

पिछले साल अगस्त में नई दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायुक्त द्वारा कश्मीरी अलगाववादी नेता अब्दुल बासित से मुलाकात के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ वार्ता रद्द कर दी थी।

हालांकि, भारतीय विदेश सचिव सुब्रमण्यम जयशंकर ने पिछले महीने इस्लामाबाद का दौरा कर अपने पाकिस्तानी समकक्ष अजीज अहमद चौधरी से मुलाकात की थी।

जयशंकर ने इस बैठक को 'पाकिस्तान के साथ समन्वयकारी संबंध स्थापित करने की भारत की कटिबद्धता' कहा था।

Latest World News