A
Hindi News विदेश अन्य देश घर लौटना चाहता है संदिग्ध जिहादी ऑस्ट्रेलिया किशोर

घर लौटना चाहता है संदिग्ध जिहादी ऑस्ट्रेलिया किशोर

ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया का एक किशोर, जिस पर सीरिया में जिहादियों से मिले होने का संदेह है, घर लौटने की कोशिश कर रहा है । गुरुवार को जारी मीडिया रपट के जरिए यह जानकारी प्राप्त हुई।

घर लौटना चाहता है...- India TV Hindi घर लौटना चाहता है संदिग्ध जिहादी ऑस्ट्रेलिया किशोर

ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया का एक किशोर, जिस पर सीरिया में जिहादियों से मिले होने का संदेह है, घर लौटने की कोशिश कर रहा है । गुरुवार को जारी मीडिया रपट के जरिए यह जानकारी प्राप्त हुई। समाचार पत्र 'ब्रिस्बेन टाइम्स' की रिपेार्ट के अनुसार, आस्ट्रेलिया में क्वींसलैंड के ओलिवर ब्रिजमैन (18) ने पिछले महीने अल नुसरा आतंकवादी समूह में शामिल होने के लिए देश छोड़ दिया था।

किशोर ने अपने परिजनों से संपर्क साधकर उन्हें बताया कि वह आतंकवादी समूह के नियंत्रण वाले क्षेत्र में है, लेकिन उसने समूह की ओर से लड़ने की खबरों से इंकार किया।

आस्ट्रेलिया की संघीय पुलिस के कमांडर पीटर क्रोजियर ने कहा कि खुफिया एजेंसियों की ताजा जानकारी के मुताबिक, किशोर संघर्षरत क्षेत्र में है।

उन्होंने बताया, "ब्रिजमैन आस्ट्रेलिया के 100 अन्य नागरिकों के साथ सीरिया और इराक के संघर्षरत क्षेत्रों में है। यदि वह वैध कारणों के बिना लौटता है तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है और उसे देश के सुरक्षा कानून के तहत पांच साल कैद की सजा हो सकती है।

Latest World News