आमतौर पर संसद में सांसदों के परिवारजनों का जाना प्रतिबंधित होता है। लेकिन हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की संसद में एक सांसद का फोटो खूब वायरल हो रहा है। यहां 2 माह के बच्चे ने ऑस्ट्रलियाई संसद में मां का दूध पीकर इतिहास बनाया है। दो माह की इस बच्ची का नाम आलिया जॉय है। यह क्वींसलैंड की सिनेटर लारिसा वॉटर्स की बेटी है। वॉटर्स ऑस्ट्रेलिया की ग्रीन पार्टी में डिप्टी लीडर हैं। वॉटर्स मंगलवार को ही अपनी प्रसूति अवकाश से अपनी 2 माह की बेटी के साथ वापस काम पर लौटी थी। जब उनकी बेटी आलिया को भूख लगने लगी तो उन्होंने संसद में ही उसे दूध पिलाना शुरू कर दिया।
वॉटर्स ने अपने ट्वीटर पर लिखा कि उन्हें गर्व हैं कि उनकी बेटी ऑस्ट्रेलिया की पहली ऐसी बच्ची है जिसे संघीय संसद में मैनें अपना दू ध पिलाया है। उन्होंने आगे यह भी लिखा कि हमें ऐसी ही महिलाओं की संसद में और भी आवश्यकता है। गौरतलब है कि पहले ऑस्ट्रलियाई संसद में नवजात शिशुओं को लाना और मना था लेकिन पिछले साल हा इस नियम में बदलाव किया गया है। इससे पहले बच्चों को चैंबर में लाना सख्त मना था, और स्तनपान कराने वाली माताओं को प्रॉक्सी वोट दिया गया था। इस नियम को बदलने के लिए वॉटर्स ने प्रभावशाली तरीके से काम किया और नवंबर माह मे कहा था कि, अगर हम संसद में जवान महिलाओं को लाना चाहते हैं तो हमें संसद के नियमों को परिवारों के अनुकूल बनाना होगा, और नई माताओं और पिताओं को संसद में आने देना होगा।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर, जबकि वाटर्स मातृत्व अवकाश पर थी, सीनेटर ने अपनी बेटी के जन्म की घोषणा की और बताया कि जल्द ही संसद में उनके साथ एक नया महमान आने वाला है। हांलाकि आलिया पहली बच्ची नहीं है जिसे संसद में दूध पिलाया गया है इससे पहले अर्जेटीना की सांसद विक्टोरिया दोंदा पेरेस अपनी बेटी को स्तनपान करा रही थीं। विक्टोरिया अपनी 8 माह की बेटी ट्रिल्से को दूध पिला रही थीं। उस समय संसद का सत्र चल रहा था। इस घटना ने इस सांसद को महिलाओं के बीच रोल मॉडल बना दिया, और साथ ही यह भी साबित किया कि पेरेस अपना हर रोल परफेक्ट तरीके निभाती हैं, फिर चाहे वह सांसद का रोल हो या एक मां का।
Latest World News