A
Hindi News विदेश अन्य देश ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने भारतीयों को दी दीपावली की शुभकामनाएं

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने भारतीयों को दी दीपावली की शुभकामनाएं

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैलकॉम टर्नबुल ने यहां रह रहे भारतीय समुदाय को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए आज कहा कि यह त्योहार इस बात की याद दिलाता है कि हमारा समाज अपनी विविधता पूर्ण और समृद्ध है।

australian pm malcolm turnbull greets hindus on diwali- India TV Hindi australian pm malcolm turnbull greets hindus on diwali

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैलकॉम टर्नबुल ने यहां रह रहे भारतीय समुदाय को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए आज कहा कि यह त्योहार इस बात की याद दिलाता है कि हमारा समाज अपनी विविधता पूर्ण और समृद्ध है।

प्राचीन काल से मनाई जा रही दिवाली को हिंदू कैलेंडर के सबसे अहम मौकों में से एक बताते हुए टर्नबुल ने कहा कि यह अवसर पारंपरिक संस्कृति के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है, जहां परिवार और दोस्त एकसाथ मिलकर दीए जलाते हैं, उपहारों का आदान-प्रदान करते हैं और अंधकार पर प्रकाश की विजय का जश्न मनाते हैं।

उन्होंने कहा, आज दुनिया भर में बहुत से लोग दीपावली मनाते हैं, फिर चाहे उनका धर्म या पृष्ठभूमि कोई भी हो। ऑस्ट्रेलिया में, शहरों, कस्बों और घरों में त्योहार का जश्न मनाया जाता है।

उन्होंने कहा, ऐसे अवसर व्यापक समुदाय के प्रति एक समझ और प्रशंसा की भावना लेकर आते हैं और हमें याद दिलाते हैं कि हमारा समाज अपनी विविधता से बेहद समृद्ध है। मैं हर किसी को प्रोत्साहित करता हूं कि वह उस ऑस्ट्रेलिया पर गर्व करे जहां अलग-अलग पृष्ठभूमि और मत के लोग हमारी राष्ट्रीय परंपरा का हिस्सा हो सकते हैं।

मेलबर्न के मशहूर फेडरेशन स्कवायर की एक इमारत पर शनिवार को तीन दिवसीय समारोह का समापन हुआ। समारोह में हजारों भारतीयों और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। इस वार्षिक समारोह में आतिशबाजी, लोकनृत्य, बॉलीवुड नृत्य, गायन प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया।

Latest World News