A
Hindi News विदेश अन्य देश सोशल मीडिया से आतंकियों को हटाने के लिए यह कर रही है ऑस्ट्रेलियाई सरकार

सोशल मीडिया से आतंकियों को हटाने के लिए यह कर रही है ऑस्ट्रेलियाई सरकार

ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने सोमवार को कहा कि वह सोशल मीडिया वेबसाइट के लिए कानून बनाने की योजना बना रही है, ताकि संदिग्ध आतंकवादियों या आतंकवादी अभियान के बारे में जरूरी जानकारी मिल सके।

Malcolm Turnbull | AP Photo- India TV Hindi Malcolm Turnbull | AP Photo

केनबरा: ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने सोमवार को कहा कि वह सोशल मीडिया वेबसाइट के लिए कानून बनाने की योजना बना रही है, ताकि संदिग्ध आतंकवादियों या आतंकवादी अभियान के बारे में जरूरी जानकारी मिल सके। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने शनिवार को प्रमुख सोशल मीडिया वेबसाइट के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वे आतंकवादियों व कट्टरवादियों को इंटनेट व बड़ी पहुंच वाले सोशल मीडिया का जहर फैलाने के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति जारी नहीं रख सकते। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सेना प्रमुख पीटर लेह ने सोमवार को मीडिया से कहा कि जब आतंकवाद पर दबाव बनाने की बात आती है तो सरकार बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों से ज्यादा अधिकार रखती है। 

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ सरकार की समस्या नहीं है, बल्कि सोशल मीडिया के दिग्गजों का भी सामाजिक दायित्व है। लेह ने कहा, ‘इसमें कई स्तर है। सबसे पहले मेरा मानना है कि तकनीकी दिग्गजों का कुछ सामाजिक दायित्व होना चाहिए। वे अपनी साइटों पर आतंकवाद से संबंधित सामग्री फैला रहे हैं।’

Latest World News