मेलबर्न: दो सप्ताह से मलेशिया के जंगल में लापता हुए ऑस्ट्रेलियाई नागरिक ऐंड्र्यू गास्कल को बचा लिया गया है। गास्केल को खोजने के लिए लगभग 40 लोगों की सर्च टीम लगाई गई थी। ऑस्ट्रेलिया में तस्मानिया के रहने वाले 25 वर्षीय गास्केल का कहना है कि इस दौरान वह जंगली पौधों को खाकर जीवित रहे।
देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गास्कल 18 अक्टूबर को मलेशियाई राज्य सारावाक के दूसरे सबसे ऊंचे पहाड़ माउंट मुलु पर चढ़ाई के लिए गए थे और उस दौरान जंगल में लापता हो गया था। गास्कल को मलेशिया की सर्च टीम ने मंगलवार की देर शाम ढूंढ निकाला। जब सर्च टीम गास्कल के पास पहुंची तो उसने देखा कि उनके शरीर पर जोंकें चिपटी हुई थीं और वह काफी कमजोर लग रहे थे।
Photo: facebook.com/andrew.gaskell.77
गास्कल को गुमान भी न रहा होगा कि यह मजाक हकीकत भी बन सकता है। (AP Photo)
गास्कल ने बुधवार को मलेशिया के एक अस्पताल में अपने इलाज के दौरान कहा, ‘निश्चित तौर पर मैं बेहद भूखा हूं, लेकिन जीवित बचे रहने से काफी खुश हूं। मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं अपना 26वां बर्थडे मना पाऊंगा। मैं पानी पीकर और जंगली पौधे खाकर जीवित रहा, इसके अलावा मैंने कुछ नहीं खाया। मैं हर दिन कमजोर होता जा रहा था। अगर मेरे पास जीपीएस होता तो मैं निश्चित रूप से इतनी बड़ी मुसीबत में नहीं फंसता।’ गास्कल ने अपने फेसबुक पेज पर लोगों से एक अपील भी की है।
गास्कल के पाए जाने के बाद उनकी मां एलिजाबेथ ने कहा कि उन्होंने तब बड़ी राहत महसूस की जब उन्हें उनके छोटे बेटे बेन ने बताया कि ऐंड्र्यू जिंदा है लेकिन काफी कमजोर हो गया है। एलिजाबेथ ने साथ ही मलेशियाई सर्च टीम को धन्यवाद भी कहा।
Latest World News