A
Hindi News विदेश अन्य देश कर्मचारियों की पोशाक में हिजाब को शामिल करेगा ऑस्ट्रेलिया का बैंक

कर्मचारियों की पोशाक में हिजाब को शामिल करेगा ऑस्ट्रेलिया का बैंक

ऑस्ट्रेलियाई बैंक-वेस्टपैक ने अपने कर्मचारियों की नई आधिकारिक पोशाक के तौर पर निगमित हिजाब को भी शामिल करने का फैसला किया है।

women in hijab- India TV Hindi women in hijab

कैनबरा: ऑस्ट्रेलियाई बैंक-वेस्टपैक ने अपने कर्मचारियों की नई आधिकारिक पोशाक के तौर पर निगमित हिजाब को भी शामिल करने का फैसला किया है। 'न्यूजकॉर्प' की खबर के अनुसार, डिजाइनर कार्ला जम्पाटी इस हिजाब को डिजाइन करेंगी। इसे अप्रैल 2017 तक लांच किए जाने की उम्मीद है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कॉमनवेल्थ बैंक और ऑप्टस जैसे कुछ संस्थानों द्वारा कर्मचारियों की आधिकारिक पोशाक के साथ हिजाब को शामिल करने के बाद यह कदम उठाया गया है।

बैंक की प्रवक्ता ने कहा कि हल्के नीले रंग के इस हिजाब को वेस्टपैक के 'डबल्यू' लोगो के साथ डिजाइन किया गया है, जो कार्यस्थल पर विविधता और समग्रता को दर्शाता है। उन्होंने कहा," इसके जरिए हम लोगों को अपना समर्थन दिखा सकते हैं और कार्यस्थल पर अच्छा अनुभव करा सकते हैं।"

सिडनी में स्थित वेस्टपैक बैंक की शाखा में काम करने वाली कोनी वेहबे ने कहा, " मुझे कार्यस्थल पर हिजाब पहनना अच्छा लगता है, इससे दूसरों को मेरी संस्कृति और मेरे बारे में जानने में मदद मिलती है।"

साथ ही कोनी ने कहा ,"यह हिजाब दिखाता है कि वेस्टपैक सारी संस्कृतियों को पहचानता और स्वीकार करता है। मैं हिजाब को अपने आधिकारिक पोशाक के तौर पर पहनने को लेकर काफी उत्सुक हूं।"

Latest World News