सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई विमानन कंपनी सेटस्टार और वर्जिन ने बुधवार को इंडोनेशिया के द्वीप बाली की तरफ जाने वाली तथा वहां से आने वाली अपनी उड़ानों को बुधवार को रद्द कर दिया। यह फैसला ज्वालामुखी की राख फैलने के कारण किया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, वर्जिन ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, "हम हालात पर करीब से निगाह बनाए हुए हैं। हमारे मेहमानों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है और नई सूचना मिलने पर हम अपने ग्राहकों को इससे अवगत कराएंगे।"
इंडोनेशिया में हवा चलने के कारण माउंट रांग ज्वालामुखी से राख बुधवार सुबह हवाई अड्डे की तरफ फैल गई।
किफायती विमानन सेवा जेटस्टार ने एक बयान में कहा कि इसका एक विमान हवा के रुख में आए बदलाव के कारण मेलबर्न लौट आया। जेटस्टार आसमान में राख की स्थिति को लेकर दोपहर में मिलने वाली सूचना के आधार पर ही बुधवार शाम तक कोई फैसला लेगा।
Latest World News