A
Hindi News विदेश अन्य देश ऑस्ट्रेलिया: PM से 10 गुना थी डाक विभाग प्रमुख की सैलरी, इस्तीफा

ऑस्ट्रेलिया: PM से 10 गुना थी डाक विभाग प्रमुख की सैलरी, इस्तीफा

ऑस्ट्रेलिया की सरकारी डाक सेवा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अहमद फाहोर ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बीते वित्तीय साल में बहुत ज्यादा वेतन, 43 लाख डॉलर, लेने के कारण उनकी व्यापक रूप से आलोचना हो रही थी।

Ahmed Fahour | facebook.com/ahmed.fahour.3- India TV Hindi Ahmed Fahour | facebook.com/ahmed.fahour.3

कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया की सरकारी डाक सेवा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अहमद फाहोर ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बीते वित्तीय साल में बहुत ज्यादा वेतन, 43 लाख डॉलर, लेने के कारण उनकी व्यापक रूप से आलोचना हो रही थी। 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमद को 2016 में प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल की तुलना में 10 गुना अधिक वेतन मिला था। वह सर्वाधिक वेतन पाने वाले लोकसेवक थे। प्रधानमंत्री ने उनके वेतन को 'बहुत ज्यादा' करार दिया था। कंपनी में अहमद के भविष्य पर दो हफ्ते तक चली ऊहापोह के बाद ऑस्ट्रेलिया पोस्ट ने एक बयान में इस बात की पुष्टि की कि बोर्ड की बैठक में CEO ने इस्तीफा दे दिया है।

अहमद ने हालांकि कहा है कि उनके इस फैसले का वेतन विवाद से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि 7 साल तक एक ही जगह रहने के बाद उनके लिए अब वक्त आगे बढ़ने का आ गया था। उन्होंने कहा कि वह 7 साल तक CEO रहे, जबकि देश में CEO का कार्यकाल औसतन तीन साल का रहा है।

Latest World News