A
Hindi News विदेश अन्य देश आतंकी मामले में 12 साल के लड़के पर ऑस्ट्रेलियाई पुलिस की नजर

आतंकी मामले में 12 साल के लड़के पर ऑस्ट्रेलियाई पुलिस की नजर

मेलबर्न: हाल में हुई गोलीबारी की एक घटना में 12 साल के एक लड़के पर नजर रखे जाने की पुष्टि के बाद ऑस्ट्रेलियन फेडरल पुलिस (AFP) ने आज कहा कि छोटी उम्र के लड़कों पर

12 साल के लड़के पर...- India TV Hindi 12 साल के लड़के पर ऑस्ट्रेलियाई पुलिस की नजर

मेलबर्न: हाल में हुई गोलीबारी की एक घटना में 12 साल के एक लड़के पर नजर रखे जाने की पुष्टि के बाद ऑस्ट्रेलियन फेडरल पुलिस (AFP) ने आज कहा कि छोटी उम्र के लड़कों पर पुलिस की नजर बेहद चिंताजनक है। एएफपी आयुक्त एंड्रयू कोल्विन ने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे से निपटना और अधिक मुश्किल होता जा रहा है। कोल्विन ने कहा, हां, ऑस्ट्रेलिया के लिए यह समस्या सुधरने के बजाय और अधिक खराब हो रही है। पुलिस के रडार पर छोटी उम्र के लोगों के आ जाने पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा, हम इस बात से स्तब्ध हैं कि इस तरह के मामलों में एक 12 साल के लड़के पर पुलिस को नजर रखनी पड़ रही है। AFP अब पैरामैटा स्थित एनएसडब्ल्यू पुलिस मुख्यालय पर 15 वर्षीय फरहाद जाबर द्वारा की गई घातक गोलीबारी के संबंध में इस 12 वर्षीय लड़के पर नजर रखे हुए है। इसी बीच प्रधानमंत्री मैलकॉम टर्नबुल ने हिंसक चरमपंथ से निपटने के मुद्दे पर कैनबरा में आयोजित एक राष्ट्रीय बैठक के अवसर पर कहा कि 15 साल के एक लड़के द्वारा एनएसडब्ल्यू पुलिस अकाउंटेंट को गोली मार दिए जाने की घटना ने यह दिखाया है कि चरमपंथ बहुत छोटी उम्र के बच्चों को भी अपनी गिरफ्त में ले रहा है ।

टर्नबुल ने कहा, यह वाकई एक घरेलू खतरा है। उन्होंने कहा कि यहां मौजूद लोगों को इस समस्या से निपटने के लिए प्रयोग करने और नये तरीके अपनाने के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा, आपमें से कुछ लोगों ने ऐसी कई चीजें करने की कोशिश की होंगी, जो कारगर साबित नहीं हुईं । आपमें से कुछ लोगों ने ऐसी चीजें करने की कोशिश की होंगी, जिनसे आपकी सोच से कहीं बेहतर परिणाम मिले होंगे। कोल्विन ने कहा, लोगों को युद्धरत क्षेत्रों की ओर जाने से रोकने के लिए हमारी सीमावर्ती एजेंसियों, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा काफी अच्छा काम किया जा रहा है। लेकिन इस बात पर कोई संदेह नहीं है कि यह समस्या कहीं ज्यादा विकट और जटिल बनती जा रही है। उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर पुलिस को हमेशा एक अहम भूमिका निभानी होगी क्योंकि समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी अंतत: हमपर ही है। उन्हौंने कहा, लेकिन पुलिस के शामिल होने से पहले, ऐसी बहुत सी चीजें हैं, जो शुरूआती स्तर पर की जा सकती हैं। इन चीजों में पुलिस को शामिल करने की जरूरत नहीं रहती। उन्होंने कहा, हमें संतुलन बनाए रखने के लिए सावधानी बरतनी होगी। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि लोग यह बात समझें कि हम क्या काम कर रहे हैं। जैसा कि हम हमेशा कहते हैं कि पुलिस हर जगह नहीं हो सकती और हम हर किसी पर नजर नहीं रख सकते।

Latest World News