A
Hindi News विदेश अन्य देश ऑस्ट्रेलिया: अलीशेर का हत्यारा दिमागी रूप से कमजोर

ऑस्ट्रेलिया: अलीशेर का हत्यारा दिमागी रूप से कमजोर

मेलबर्न: बीते शुक्रवार ब्रिसबेन में भारतीय मूल के बस ड्राइवर मनमीत अलीशेर की आग लगाकर हत्या करने वाला व्यक्ति दिमागी रूप से असंतुलित बताया जा रहा है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री कैमरून डिक के अनुसार

मनमीत अलीशेर- India TV Hindi मनमीत अलीशेर

मेलबर्न: बीते शुक्रवार ब्रिसबेन में भारतीय मूल के बस ड्राइवर मनमीत अलीशेर की आग लगाकर हत्या करने वाला व्यक्ति दिमागी रूप से असंतुलित बताया जा रहा है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री कैमरून डिक के अनुसार यह व्यक्ति क्वींसलैंड स्थित अस्पताल में इलाज के लिए आया था।

 

मंत्री ने यह भी घोषणा की है कि एंथनी के इलाज से संबंधित एक स्वतंत्र बाहरी जांच की जाएगी। डिक का कहना है कि इस जांच की सिफारिशों को सार्वजनिक रूप से जारी किया जाएगा। इस जांच और पूछताछ के लिए क्वींसलैंड की पुलिस और राज्य कॉरोनर भी मदद करेंगे। मेट्रो साउथ हॉस्पिटल और हेल्थ सर्विस मरीज के इलाज और उसे दी गई सुविधाओं की जांच करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अस्पताल और स्वास्थ्य बोर्ड एक्ट 2011 के तहत हमने क्वींसलैंड अस्पताल के डाइरेक्टर-जनरल से अनुरोझ किया है कि वह इस मामले की स्वतंत्र जांच करवाए, कि मरीज का क्या इलाज किया जा रहा था और साथ ही मरीज को क्या-क्या सुविधाएं दी गई थी।

पंजाबी समुदाय के मशहूर सिंगर अलीशेर ब्रिसबेन सिटी कौंसिल की बस चला रहे थे तभी एक व्यक्ति ने उन पर कोई ज्वलनशील पदार्थ फेंका जिससे वह आग की लपटों में घिर गए। अलीशेर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बस में सवार की यात्री पीछे के दरवाज़े से बाहर निकल गए।  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली के मौके पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल को फोन कर जहां दिवाली की बधाई दी थी वहीं बस चालक की हत्या का मुद्दा भी उठाया था। जिसपर टर्नबुल ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया था और मोदी को बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस बीच, अलीशेर के परिवार के मित्र विनरजीत गोल्डी ने यहां बताया कि उसके माता-पिता को अभी इस हादसे की जानकारी नहीं दी गई है, उन्हें बस इतना ही बताया गया है कि अलीशेर दुर्घटना में घायल हो गया है और कोमा में है।

 

 

Latest World News