A
Hindi News विदेश अन्य देश आईएस के कब्जे में रह चुके शहर में कार बम हमले में 34 की मौत

आईएस के कब्जे में रह चुके शहर में कार बम हमले में 34 की मौत

बगदाद: इराक में इस्लामिक स्टेट के आखिरी गढ़ मोसूल के पास शुक्रवार को मोर्टार गोले और कार बम विस्फोट में कम से कम 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी, जिनमें राहत सहायता कर्मी

Mosul, Attack- India TV Hindi Mosul, Attack

बगदाद: इराक में इस्लामिक स्टेट के आखिरी गढ़ मोसूल के पास शुक्रवार को मोर्टार गोले और कार बम विस्फोट में कम से कम 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी, जिनमें राहत सहायता कर्मी भी शामिल हैं। 

सेना ने बताया मोसुल से पूर्व की ओर कुछ किलोमीटर की दूरी में स्थित गोगजाली बाजार में हुये तिहरे कार बम हमले में कम से कम 23 लोग मारे गये हैं। 
गोगजाली को सरकार समर्थित बलों ने दो सप्ताह के अभियान के बाद एक नवंबर को आईएस जिहादियों के कब्जे से वापस ले लिया था। यह इराक में उनका आखिरी गढ़ था। 

आईएस के खिलाफ लड़ रहे बलों के लिए बने एक समन्वय केंद्र ने बयान में कहा कि गोगजाली में एक बाजार में तीन कार बम विस्फोटों की शक्ल में हुए आतंकी हमले में 15 नागरिक और आठ पुलिसकर्मी मारे गए हैं। 

आईएस ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि यह हमले तीन फिदायीन हमलावरों ने अंजाम दिए हैं। 

Latest World News