नियामे: नाइजर में एक शरणार्थी शिविर पर गुरुवार को दिन में हुए हमले में कम से कम 22 सैनिक मारे गए। हमले के लिए जेहादियों को जिम्मेदार ठहराया गया है। यह हमला देश की राजधानी नियामे से लगभग 525 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित ताहुआ क्षेत्र के तजालित में एक शिविर पर हुआ।
देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
एक अधिकारी ने बताया, '30 से 40 हथियारबंदर लोगों ने इस हमले को अंजाम दिया जिसमें 22 सैनिक मारे गए। ये लोग तुआरेग भाषा बोल रहे थे।' उन्होंने कहा कि अंदेशा है कि यह हमला जेहादियों ने किया है। यह शिविर माली से आए शरणार्थियों का है।
Latest World News