ट्यूनिशया: ट्यूनीशिया के संग्राहलय पर बुधवार को हुए हथियारबंद हमले में 17 पर्यटकों सहित कम से कम 19 लोग मारे गए। ट्यूनीशिया के प्रधानमंत्री हबीब एसिद ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एसिद ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पांच आतंकवादियों ने बार्दो संग्रहालय पर हमला किया और उनमें से दो को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।
एसिद ने कहा कि हमले में एक पुलिसकर्मी और एक ट्यूनीशियाई नागरिक भी मारे गए हैं।
एसिद ने उल्लेख किया कि जिस समय हमला हुआ उस समय करीब 100 पर्यटक संग्रहालय के भीतर मौजूद थे।
बीबीसी ने एसिद का उल्लेख करते हुए कहा है कि मारे गए पर्यटकों में इतालवी, स्पेनिश और जर्मन नागरिक शामिल हैं।
बीबीसी के मुताबिक, हमले के समय सभी डिप्टी आतंकवाद विरोधी कानून पर चर्चा कर रहे थे।
स्थानीय रेडियों ने खबर दी है कि हमले के दौरान बंधक बनाए गए लोगों में ब्रितानी, इतालवी, फ्रांसीसी और स्पेन के नागरिक बंधक बना लिए गए।
इससे पहले की खबरों में बताया गया था कि सैनिकों के वेश में आतंकवादियों का दल बोर्दो संग्रहालय में ट्यूनीशिया की संसद भवन के रास्ते दाखिल हुए थे।
बुधवार की सुबह संसद परिसर के समीप गोलियों की आवाजें सुनी गई और संसद को शीघ्र ही खाली करा लिया गया।
बोर्दो संग्रहालय ट्यूनीशिया में सबसे बड़ा संग्रहालय है और यह एक बड़ा पर्यटक स्थल है।
यह संग्रहालय 19वीं सदी से देश में हो रही खुदाई में मिलने वाली अनगिनत वस्तुओं के संग्रह के लिए मशहूर है।
ट्यूनीशिया वही देश है जहां से 2010 में अरब स्प्रिंग की शुरुआत हुई थी।
Latest World News