A
Hindi News विदेश अन्य देश दक्षिण और मिडवेस्ट में तूफान और बाढ़ आने से कम से कम 14 लोगों की मौत

दक्षिण और मिडवेस्ट में तूफान और बाढ़ आने से कम से कम 14 लोगों की मौत

दक्षिण और मिडवेस्ट में आंधी, तूफान और बाढ़ आने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। पश्चिमी केंसास में बर्फीला तूफान आया है।

at least 14 people die after storms and floods occur in...- India TV Hindi at least 14 people die after storms and floods occur in south and midwest

केंटन: दक्षिण और मिडवेस्ट में आंधी, तूफान और बाढ़ आने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। पश्चिमी केंसास में बर्फीला तूफान आया है। पूर्वी टेक्सास के कई छोटे शहरों में कल तूफान आया था। इसमें चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, बाढ़ और हवा के तेज झोंके से आर्कन्सास में पांच लोगों की मौत हो गई, जिसमें अग्नि विभाग का प्रमुख भी शामिल है। (ब्रिटिश राजनीति में वापसी करेंगे ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री)

मिसौरी में दो लोगों की मौत हो गई, मिसिसिपी में एक सात वर्षीय बच्चे की मौत बिजली का झटका लगने से हो गई। वहीं, टेनेसी में फुटबॉल गोल पोस्ट में फंसने की वजह से एक दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। गोल पोस्ट तेज तूफान की वजह से अपने स्थान से उखड़ गया था। मध्य टेनेसी में तेज तूफान आने की वजह से पेड़ टूटे हैं और बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है। अधिकारियों ने बताया कि डेविट में 65 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई।

Latest World News