A
Hindi News विदेश अन्य देश जीका ने मचाया हाहाकार, जानिए इसके बारे में सब कुछ

जीका ने मचाया हाहाकार, जानिए इसके बारे में सब कुछ

यूरोप और अमेरिका के लिए मुश्किलें खड़ी कर चुके इस वायरस ने विदेशी सैलानियों के लिए भी परेशानियां पैदा कर दी हैं। पढ़ें जीका के बारे में वो सब कुछ जिसे आप जानना चाहेंगे।

zika

अभी कहां है जीका वायरस:

जीका बारबाडोस, बोलिविया, ब्राजील, केप वेर्डे, कोलंबिया. डोमिनिकन रिपब्लिक, इक्वाडोर, एल साल्वेडर, फ्रैंच गुआना, ग्वादेलोप, ग्वाटेमाला, गुआना, हाटी, हॉन्डारुस, मार्टिनीक, मैक्सिको, पनामा, पैराग्वे. प्यूटो रिको, सेंट मार्टिन, सूरीनाम, समोआ और अमेरिका के वर्जिन आइलैंड समेत यह वेनेजुएला तक दस्तक दे चुका है। जीका ने अमेरिका में दस्तक हवाई यात्रा करने वाले सैलानियों के जरिए दी है जो संक्रमित क्षेत्रों से लौटे हैं।

खुद को जीका से बचाने के लिए आप क्या कर सकते हैं?

फिलहाल इससे बचाव के लिए न तो कोई उपचार उपलब्ध है और न ही इसके निदान के लिए अब तक किसी वैक्सीन को तैयार किया जा सका है। इससे बचने का एकमात्र उपाय सिर्फ यही है कि उन संक्रमित क्षेत्रों में जाने से बचा जाए जहां जीका पहुंच चुका है। अगर आप ऐसे क्षेत्रों का दौरा करते हैं जहां जीका लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है, तो सीडीएस आपको सलाह देता है कि आप मच्छरों से बचाव का हर संभव प्रयास करें। इसके लिए आप ईपीए द्वारा मान्यता प्राप्त क्रीम या सनस्क्रीन का उपयोग करें, फुल पैंट पहने, फुल आस्तीन की शर्ट पहने और मच्छर की बाइट से खुद को बचाएं। संभव हो तो एसी वाले कमरे में सोएं।  

जीका को रोकने के लिए अभी तक क्या किया गया?

इस घातक वायरस से बचने के लिए शोधकर्ता प्रयोगशालाओं में वैक्सीन तैयार करने में लगे हुए हैं। जबतक शोधकर्ताओं को कोई बड़ी कामयाबी नहीं मिलती है। स्वास्थ्य अधिकारियों का लोगों को सुझाव है कि वो मच्छर से बचने के सभी परंपरागत उपायों को अपनाएं, जैसे कि पेस्टीसाइड का छिड़काव, उस बर्तन से पानी खाली कर दें जहां मच्छरों के लार्वा के पनपने की संभावना हो। सीडीसी कर्मी स्थानीय लोगों, होटल मालिकों और सैलानियों को सुझाव दे रहे हैं कि वो अपने आस पास पानी को जमा न होने दें जैसे कि घर के बाहर रखी बाल्टी या फिर फ्लावर पॉट में जमा पानी।

Latest World News