धधकते हुए ज्वालामुखी में 'Bikini' पहन कर की सर्फिंग, देखें तस्वीरें
ऐलिसन टील नाम की महिला ने हवाई में सक्रिय ज्वालामुखी 'कीलाऊ' के बहते हुए लावा के पास 'बिकनी' पहन कर सर्फिंग करी।
नई दिल्ली: धधकते हुए ज्वालामुखी की आग और गर्मी किसी को भी जला कर राख कर सकती है। पर एक जाबांज महिला ने 'बिकनी' पहन कर ज्वालामुखी की गर्मी के बीच पानी में तैरी। ऐलिसन टील नाम की महिला ने हवाई में सक्रिय ज्वालामुखी 'कीलाऊ' के बहते हुए लावा के पास 'बिकनी' पहन कर सर्फिंग करी।
ऐलिसन टील ने 'बिकनी' पहन कर अपने पिंक सर्फिंगबोर्ड के साथ सर्फिंग की।
ऐलिसन का साथ अंडरवॉटर फोटोग्राफर पैरिन जेम्स ने भी दिया, जिन्होंने ज्वालामुखी के पास ऐलिसन की तस्वीरें खींची। ज्वालामुखी 'कीलाऊ' अगस्त 3, 2016 को दोबारा फटा था।
ऐलिसन टील (30) ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि, 'ये मेरी जिंदगी का सपना था। ज्वालामुखी के पास का पानी बहुत ही गर्म था। मैं एक लहर को पार करने की कोशिश कर रही थी। तभी एक पत्थर से जा टकराई।'
'जब मैंने पीछे पलट कर देखा तो एक लहर मेरी तरफ आ रही था। मैं अपनी जान बचाने के लिए उस खतरनाक जगह से जल्दी-जल्दी तैरकर पार किया। ' 'मैं एक ही वक्त पर बहुत उत्साहित और डरी हुई थी। उस दिन कुछ भी हो सकता था।'
ऐलिसन ने कहा, हवाई में ज्वालामुखी की देवी 'पेले' बहुत ही पूजनीय हैं। सभी उनसे डरते हैं। हमने बुजुर्गों का सलाह लेकर और रीति-रिवाजों का पालन करते हुए ही ये किया था।
- होम
- वीडियो
- Livetv
- चुनाव 2024
- भारत
- विदेश
- मनोरंजन
- खेल
- टेक
- लाइफस्टाइल
- राशिफल
- धर्म
- हेल्थ
- एजुकेशन
- उत्तर प्रदेश
- पैसा
- एक्सप्लेनर
- गैलरी
- English