मोगादिशु: दक्षिणी सोमालिया में सुरक्षबालों द्वारा मंगलवार रात वांछित शीर्ष आतंकवादी नेता साहित अल-शबाब के कम से कम तीन आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। जुब्बालैंड राज्य के सुरक्षा मंत्री अब्दीराशिद हसन अब्दीनूर ने कहा कि बुलो-गादूद में तीनों एक सुरक्षा अभियान के दौरान मारे गए। बुलो-गादूद सोमालिया के जुब्बालैंड की राजधानी किस्मायो से 30 किलोमीटर उत्तर में स्थित है।
अब्दीनूर ने कहा कि जुब्बा क्षेत्र के निचले इलाके में एक विशेष अभियान के दौरान मारे गए आतंकवादियों में अल-शबाब का वांछित नेता मोहम्मद महमूद अली उर्फ दुलयादीन भी शामिल है।
अब्दीनूर ने कहा, "सोमाली नेशनल आर्मी के कमांडो तथा जुब्बालैंड फोर्सेज द्वारा बुलो-गादूद में यह एक सफल अभियान था। मारे गए आतंकवादियों में अल-शबाब का वांछित नेता मोहम्मद महमूद अली उर्फ दुलयादीन भी शामिल है। वह सोमालिया व पड़ोसी केन्या में आतंकवादी हमलों में शामिल था। दो अन्य आतंकवादी फरहान तथा मोअलिम इसाक हैं।"
Latest World News