A
Hindi News विदेश अन्य देश ऑस्ट्रेलिया हमले के बाद हवाईअड्डों पर कड़ी की गई जांच की प्रक्रिया

ऑस्ट्रेलिया हमले के बाद हवाईअड्डों पर कड़ी की गई जांच की प्रक्रिया

आस्ट्रेलिया में पुलिस ने एक विमान पर हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया जिसके बाद कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने आस्ट्रेलिया के हवाईअड्डों पर यात्रियों के सामान की जांच प्रक्रिया कड़ी कर दी है।

australia- India TV Hindi australia

कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया में पुलिस ने एक विमान पर हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया जिसके बाद कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने ऑस्ट्रेलिया के हवाईअड्डों पर यात्रियों के सामान की जांच प्रक्रिया कड़ी कर दी है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल और सीमा सुरक्षा मंत्री पीटर डट्टन ने समाचार पत्र की इन रिपोर्टों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि इस्लामी चरमपंथियों ने एक विमान में सवार लोगों की जहरीली गैस से हत्या करने की कोशिश की और एक देसी बम को रसोई के उपकरण के रूप में छिपाया गया। (उत्तर कोरिया ने फिर अमेरिका को धमकाया, कहा प्रतिबंध के होंगे गंभीर नतीजे)

टर्नबुल ने कल घोषणा की थी कि एक विमान पर हमला करने की आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया है लेकिन उन्होंने अधिक जानकारी नहीं दी। सिडनी से शनिवार देर रात दो लेबनानी- ऑस्ट्रेलियाई व्यक्तियों और उनके दो बेटों को इस मामले में कल गिरफ्तार किया गया था।

इस बीच डट्टन ने यात्रियों से अपील की है कि वे ऑस्ट्रेलियाई हवाईअड्डे पर घरेलू उड़ानों से दो घंटे और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से तीन घंटे पहले पहुंचे ताकि उनकी अच्छी तरह जांच हो सके। सिडनी हवाईअडडे पर तो सुरक्षा गुरूवार से ही बढ़ाई गई है। इसके अलावा सभी बड़े अंतरराष्ट्रीय और घरेलू टर्मिनलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Latest World News