रविवार सुबह तेहरान हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद एक ईरानी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार 66 यात्रियों की मौत हो गई। विमान शहर के व्यस्त बाजार में गिरा। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है, साथ ही हादसे की जांच के भी आदेश दिया है। (रूस के साथ कथित सांठगांठ के आरोपों से अमेरिका ने किया इंकार )
विमान स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजकर 18 मिनट पर यह हादसे का शिकार हो कर जमीन पर आ गिरा। इरना और फार्स न्यूज एजेंसियों ने यह जानकारी दी। विमान राजधानी के ऐजादी इलाके में गिरने के बाद आग की लपटों से घिर गया। विमान एक सैन्य रिहायशी इलाके के समीप गिरा जहां सैंकड़ों सैन्य परिवार रहते हैं। इससे कुछ ही दूरी पर एक बाजार भी था।
Latest World News