A
Hindi News विदेश अन्य देश पक्षी के टकराने से वापस लौटा एयर एशिया का विमान

पक्षी के टकराने से वापस लौटा एयर एशिया का विमान

मलेशिया जा रहे एयर एशिया के एक विमान को उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही आस्ट्रेलिया वापस लौटना पड़ा। संदेह जताया जा रहा है कि पक्षी के टकराने की वजह से विमान को वापस लौटना पड़ा।

Air Asia plane returned from collision of bird- India TV Hindi Air Asia plane returned from collision of bird

सिडनी: मलेशिया जा रहे एयर एशिया के एक विमान को उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही आस्ट्रेलिया वापस लौटना पड़ा। संदेह जताया जा रहा है कि पक्षी के टकराने की वजह से विमान को वापस लौटना पड़ा। पिछले दो सप्ताह में ऑस्ट्रेलिया में इस एयर लाइन के साथ दूसरी बार ऐसी घटना हुई है। (दक्षिण कोरिया का दावा, उत्तर कोरिया ने किया बैलिस्टिक मिसाइल परिक्षण)

यात्रियों ने बताया कि एयर एशिया X विमान D7 207 ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड तट से कुआलालंपुर जाने के लिए देर रात उड़ान भरने के बाद हिला और विमान के दाहिने इंजन से आवाज भी आ रही थी। मलेशियाई विमान कंपनी ने बताया कि विमान में 345 यात्री और चालक दल के 14 लोग सवार थे। विमान में हो रही परेशानी को देखते हुए इसे ब्रिसबेन हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया। विमान कंपनी ने अपने बयान में कहा, 8220 रनवे पर दो पक्षियों के अवशेष मिले हैं और ऐसा प्रतीत होता है कि इंजन के दायें भाग से शायद पक्षी टकरा गए थे।

इससे पहले साल 2014 में एयर एशिया का विमान QZ8501 खराब मौसम की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें विमान पर सवार कुल 162 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद एक ही साल में मलेशियाई एयर लाइन में दो हादसे हुए जिनमें कई लोगों की जान गई। इसके बाद देश में विमानों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ गए।

Latest World News