A
Hindi News विदेश अन्य देश मालदीव के नए उपराष्ट्रपति बने अहमद अदीब

मालदीव के नए उपराष्ट्रपति बने अहमद अदीब

माले: मालदीव में बुधवार को पर्यटन मंत्री अहमद अदीब की देश के उपराष्ट्रपति के रूप में नियुक्ति की गई है। मंगलवार को उपराष्ट्रपति मोहम्मद जमील को पद से हटा दिया गया था। अदीब को राष्ट्रपति

मालदीव के नए...- India TV Hindi मालदीव के नए उपराष्ट्रपति बने अहमद अदीब

माले: मालदीव में बुधवार को पर्यटन मंत्री अहमद अदीब की देश के उपराष्ट्रपति के रूप में नियुक्ति की गई है। मंगलवार को उपराष्ट्रपति मोहम्मद जमील को पद से हटा दिया गया था। अदीब को राष्ट्रपति भवन में बुधवार को एक समारोह में मुख्य न्यायाधीश अब्दुल्ला सईद ने उप राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई।

मीडिया रपटों के मुताबिक, उपराष्ट्रपति की नियुक्ति की पुष्टि के लिए दिन में बाद में संसद आहूत किया जाएगा।

वेबसाइट हवीरू ऑनलाइन के मुताबिक, मंगलवार को मालदीव की संसद ने उपराष्ट्रपति जमील के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया और इस देश के इतिहास में पहली बार किसी उपराष्ट्रपति को हटा दिया गया।

जमील को हटाने के पक्ष में कुल 78 सांसदों ने अपना मत दिया, जबकि केवल दो सांसदों ने इसे चुनौती दी। इस दौरान कोई भी सांसद सदन से अनुपस्थित नहीं रहा।

जमील (45) को साल 2013 में राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन के साथ उपराष्ट्रपति चुना गया था। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा था कि उन्हें सरकार द्वारा किनारे कर दिया गया है और उन्हें काम करने की अनुमति नहीं है।

जमील ने मंगलवार को अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की आलोचना करते हुए कहा कि यह झूठे आरोपों पर आधारित है और उसे संसद में साबित नहीं किया जा सकता।

सत्तारूढ़ प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (पीपीएम), सरकार समर्थक मालदीव डेमोक्रेटिक अलायंस (एमडीए), विपक्षी मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) तथा जम्हूरी पार्टी (जेपी) के संसदीय समूह ने जमील के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया।

दूसरी तरफ, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मालदीव के अपने दौरे को रद्द कर दिया है। इस बीच मालदीव के राष्ट्रपति यामीन ने देश के 50वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विशेष कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना को आमंत्रित किया है।

Latest World News