A
Hindi News विदेश अन्य देश ब्रेकअप के बाद क्‍वीन की तरह दुनिया को जिया इस लड़की ने

ब्रेकअप के बाद क्‍वीन की तरह दुनिया को जिया इस लड़की ने

नई दिल्ली: आप सभी ने क्वीन फिल्म तो देखी ही होगी उसमें जब लड़की को अपने मंगेतर की ओर से छोड़ दिया जाता है तो वह बहुत रोती है और यह निर्णय लेती है कि

katy colins - India TV Hindi katy colins

नई दिल्ली: आप सभी ने क्वीन फिल्म तो देखी ही होगी उसमें जब लड़की को अपने मंगेतर की ओर से छोड़ दिया जाता है तो वह बहुत रोती है और यह निर्णय लेती है कि वह अकेले ही अब अपना हनीमून मनाने जाएगी। वह यह सोच कर निकल पड़ती है जिस दौरान वह बहुत सी जगह घूमती है और नए-नए दोस्‍त बनाती है ऐसा ही कुछ कैटी कोलिन ने भी सोचा जब उनके मंगेतर ने उन्हें छोड़ दिया। अपने मंगेतर के छोड़ने के बाद कैटी कोलिन कभी वापस नहीं जाने की सोची और खुद को और ज्यादा जानने की कोशिश की।
 

शादी की कहानी जिसमें सिर्फ दुल्‍हन होगी

लोग कहते हैं कि सब कुछ ठीक हो जाएगा आप इस सदमे से बाहर निकल जाओगे लेकिन उस समय इन सारी बातों का कोई मतलब नहीं रह जाता है। ये सारी चीजें आपको नीचे ले जाती हैं। कुछ ही लोग होते है जो इस परिस्थिति अपनी सुविधा के लिए बदल पाते हैं। उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी, अपना घर बेच दिया और साथ-साथ वो सब चीजें बेच दी जो उन्होंने खरीदी थी। अन्होंने सोचा कि वह अपनी शादी की कहानी खुद बनाएगी जिसमें सिर्फ दुल्हन होगी दुल्हा नहीं। 

उसने अपनी साउथ ईस्ट एशिया की टिकट ली उनके इस फैसले ने उनकी पूरी जिंदगी ही बदल कर रख दी। कैटी ने कभी पीछे मुड़कर देखने की सीख सीखी। जिस तरह क्वीन फिल्म में रानी अलग-अलग जगहों पर जाती है अलग-अलग लोगों से मिलती है उसी प्रकार कैटी ने भी किया। और वह इन सब चीजों का एक जीता-जागता उदाहरण है।

katy colins

लोनली हार्ट ट्रेवल क्‍लब से जुड़कर 30 देश घूम डाले

उसने बताया कि वह 30 देशों में घूमने के लिए गई और उसने लोनली हार्ट ट्रेवल क्लब के साथ एक डील की। अगर आप भी मेरी ही तरह ब्रेकअप के बाद अकेले हैं और अकेले यात्रा कर रहे हैं तो आपके पास बहुत समय होगा जब आप अकेले नए लोगों के साथ होंगे। 

'नॉट डेड ऑर वेड' नाम से ब्लॉग लिखना शुरु किया
यही समय होता है जब आप अपने दिमाग में चल रही चीजों को कर सकते हैं। आप बिना किसी शर्म के जोर से रो सकते हैं। और यह सोच सकते हैं कि घर वापस जाने के बाद आपको क्या करना है। यही एक तरीका है जिसमें आप दुखी होने की बजाए अपनी भावनाओं के साथ समझौता कर सकते हैं। उसने 'नॉट डेड ऑर वेड' नाम से ब्लॉग लिखना शुरू किया। उसमें उसने अपनी खूबसूरत कहानियां लिखीं। वह जहां कहीं भी घूमने गई वहां की कहानियां लिखीं और इस साल 2015 में उसे सबसे अच्छे ट्रेवल ब्लॉग लिखने का अवॉर्ड मिला। साथ ही साथ उसने अपनी किताब भी छापी।
 

Katy Colins

मैं अब पहले वाली कैट नहीं हूं, अब कुछ नया फील करती हूं

कैटी ने कहा कि मैंने इस समय को घूमते हुए बिताया। कैटी ने कहा कि अब मैं एकदम नया महसूस कर रही हूं मैं पहले वाली कैटी नहीं हूं अब मैं आत्मनिर्भर हूं। अब मैं अपने हिसाब से लड़का ढूंढूंगी। ट्रेवल ने मुझे पूरा बदल दिया है।

 

Latest World News