A
Hindi News विदेश अन्य देश VIDEO: बॉयफ़्रेंड को छोड़ना पड़ा तो सहेली को पिला दिया ज़हर

VIDEO: बॉयफ़्रेंड को छोड़ना पड़ा तो सहेली को पिला दिया ज़हर

इंडेनेशिया की राजधानी जकार्ता में दोस्ती और दुश्मनी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपको लगेगा मानो ये कोई फ़िल्मी कहानी हो। दरअसल हुआ ये कि जकार्ता के एक होटल में एक

Chilling murder- India TV Hindi Chilling murder

इंडेनेशिया की राजधानी जकार्ता में दोस्ती और दुश्मनी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपको लगेगा मानो ये कोई फ़िल्मी कहानी हो। दरअसल हुआ ये कि जकार्ता के एक होटल में एक महिला ने अपने सहेली की कॉफ़ी में सायनाइड मिलाकर जान ले ली और ये पूरा वाक़या CCTV कैमरे में क़ैद हो गया। उक्त महिला को गिरफ़्तार कर लिया गया है और मुक़दमा चल रहा है।

वीडियो में सिडनी में डिज़ाइनिंग की छात्रा मिरना सालीहिन को कॉफ़ी पीते और फिर अचानक गिरकर दम तोड़ते देखा जा सकता है। टेबल पर उसके साथ उसकी पुरानी सहेली जेसिका वॉंगसो भी बैठी है जिसे जिस पर हत्या का मुक़दमा चल रहा है।

सालीहिन आइस कॉफी पीते ही अपना चेहरा पकड़ लेती है और फिर निढाल होकर वहीं कुर्सी पर लुढ़क जाती है और उसका सिर कुर्सी के पीछे झूल जाता है।

Mirna Salihin

डेली मेल के अनुसार ये दोनों सात साल से दोस्त थे और सिडनी के एक डिज़ायनिंग कॉलेज में पढ़ते थे। ये घटना 6 जनवरी 2016 की है। अभियोजन पक्ष का आरोप है कि वॉंगसो ने बदला लेने के लिए सालीहिन की कॉफ़ी में ज़हर मिलाया।

पता चला है कि वॉंगसो दिमाग़ीतौर पर बीमार थी और उसने कई बार आत्महत्या करने की कोशिश की थी, साथी दोस्तों को धमकी दी थी, नशे में कार एक्सीडेंट किया था और अपने बॉयफ़्रेंड की कार में तोड़फोड़ भी की थी।

Jessica Wongso
 
इंडोनेशिया के कोर्ट में बताया गया कि 2015 में सालीहिन ने वॉंगसो से कहा था कि वह अपने बॉयफ़्रेंड से रिश्ता ख़त्म कर दे क्योंकि वह बदमाश है और नशीले पदार्थ का धंधा करता है। वॉंगसो ने रिश्ता तो तोड़ दिया लेकिन इसका बदला लेने के लिए उसने सालीहिन को मारने की योजना बनाई। अभियोजन पक्ष के अनुसार इस योजना को अंजाम देने के लिए वॉंगसो ने 5 दिसंबर 2015 को सालीहिन को व्हा्ट्सएप किया। एक दिन बाद ही उसे ऑस्ट्रेलिया से इंडोनेशिया आना था। इसके बाद वॉंगसो ने सालीहिन और कॉलेज की ही एक अन्य दोस्त बून जूविटा के साथ कॉफी पीने का प्रोग्राम बनाया। वॉंगसो दोनों के आने के पहले ही रेस्तरां पहुंच गई और सालीहिन की पसंदीदा वियतनामी आइस कॉफ़ी का ऑर्डर दे दिया। कॉफी आते ही उसने चुपके से उसमे सायनाइड मिला दिया।

सालीहिन के आते ही उसने यह कहकर वह कॉफी उसकी तरफ कर दी कि उसने उसकी पसंदीदा कॉफी का ऑर्डर पहले ही दे दिया था। कॉफी की पहली चुस्की लेते ही सालीहिन ने कहा कि ये ठीक नहीं है और देखते ही देखते वह कुर्सी पर ढेर हो गई और उसके मुंह से झाग निकलने लगा। बून जूविटा जहां उसे होश में लाने की कोशिश कर रही थी वहीं वॉंगसो आराम से बैठी रही।

वॉंगसो के वकीलों का कहना है कि अभियोजन पक्ष ने इस बात का कोई सबूत नहीं दिया कि सायनाइड कहां से ख़रीदा गया और कॉफ़ी में कैसे मिलाया गया।

Latest World News