ये एक ऐसे शिकार का दृश्य है जिसे देख कर आप कहेंगे "काश न देखा होता।" इक्वेडोर का प्रांत गैलापागोस वन जीव के लिए जाना जाता है। यहां समुद्री गोह (iguana) भी पाए जाते हैं। BBC ने यहां वन जीव पर एक फ़िल्म बनाई है और ऐसा दृश्य कैद कर लिया जो शायद पहली बार हुआ है।
फिल्म में एक समुद्री गोह को दिखाया जाता है जो मैदान में है और चट्टानों के पार वापस समुद्र में जाने की तैयारी कर रहा है, बग़ैर ये जाने कि सांपों की एक फ़ौज उसको घेरने की रणनीति बनाकर घात लगाए बैठे हैं। गोह जैसे ही चट्टानों के पास पहुंचता है, चारों तरफ से बिजली की रफ़्तार से सांप आ जाते हैं। गोह भागने की कोशिश करता और चट्टान पर चढ़ भी जाता है लेकिन तभी सांप उसे घेरकर उसकी जीवन लीला समाप्त कर देते हैं।
बीबीसी के अनुसार सांपों को झुंड में शिकार करत हुए पहली बार कैमरे में क़ैद किया गया है।
Latest World News